बक्सर, जुलाई 14 -- ढकाईच प्रबंध समिति सदस्य पदों के लिए 25 जुलाई को पड़ेंगे वोट मतदाताओं को पक्ष में गोलबंद करने के लिए पसीना बहा रहे सिमरी, एक प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के ढकाईच प्राथमिक कृषि साख समिति के अध्यक्ष व प्रबंध समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 14 जुलाई को समाप्त हो गई। अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। प्रबंध समिति के अध्यक्ष पद के लिए ढकाईच पंचायत में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। अध्यक्ष पद के लिए सभी तीनों दावेदार मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने के लिए पसीना बहा रहे हैं। चुनावी मैदान में अपना किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों ने मतदाताओं के दरवाजा पर दस्तक देना शुरू कर दिए हैं। बता दें कि, पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 03 उम्मीदवारों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है। वहीं,...