मुजफ्फरपुर, अगस्त 11 -- सरैया। चकइब्राहिम के पैक्स अध्यक्ष और सदस्य पद के लिए 12 अगस्त तक नामांकन होगा। अब तक अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष मिथिलेश कुमार यादव और रवींद्र राय ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है। वहीं, सदस्य पद के लिए पांच उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ. भृगुनाथ सिंह ने बताया कि नौ अगस्त से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई है। 26 अगस्त को चुनाव होना है। 13 और 14 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 19 अगस्त को नाम वापसी और चुनाव चिह्न आवंटन किया जाएगा। 26 अगस्त को उत्क्रमित मध्य विद्यालय वासुदेव पट्टी मतदान केंद्र पर सुबह सात बजे से शाम 4:30 बजे तक मतदान होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...