कटिहार, मार्च 9 -- कोढ़ा। प्रखंड के बावनगंज पंचायत में पैक्स अध्यक्ष चुनाव संपन्न हुआ। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण वातावरण में लोगों ने मतदान किया। इस दौरान 62 फ़ीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह से ही बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारे देखी गई 10 बजे तक 27 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है। मतदान के बाद मतगणना के दौरान अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे थे। निर्वाचित पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी राज कुमार पंडित ने कहा कि पंचायत में पैक्स अध्यक्ष का चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हो गया चुनाव के बाद प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मतगणना प्रारंभ की गई जिसमें प्रमोद कुमार ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी मुकेश कुमार को 57 मतों से पराजित कर चुनाव जीत लिया। वही 10 अभ्यार्...