लखीसराय, मई 4 -- हलसी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर पैक्स अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी देने का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल ओडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान अखबार नहीं करती है। वायरल ओडियों में पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र महतो को गांव के ही सूजन यादव द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। उक्त ऑडियो के अनुसार सूजन यादव के निजी जमीन के समीप कब्जे में रहा गैर मजरुआ जमीन को अंचलाधिकारी अंजली कुमारी ने पैक्स गोदाम के लिए चिह्नित किया है। जहां सूजन यादव द्वारा जेसीबी की मदद से तालाब खुदाई की जा रही थी। जिसकी जानकारी पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र महतों को मिली। सूचना मिलते ही पैक्स अध्यक्ष ने अंचल कार्यालय को मामले से अवगत कराया। अंचल कार्यालय ने हलसी थाना के पुलिस की मदद से तालाब खुदाई फिलहाल रोक दी है। प्रतापपुर पैक्स अध्यक्ष वीरे...