बिहारशरीफ, जुलाई 12 -- पैक्स अध्यक्ष के लिए माला व विनोद ने भरा नामांकन पत्र कार्यकारिणी के लिए 18 ने भरा पर्चा सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड के तीन पैक्सों में चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरा जा रहा है। पहले दिन ससौर पैक्स अध्यक्ष के लिए माला देवी ने तो सरमेरा पैक्स अध्यक्ष के लिए विनोद कुमार ने नामांकन पत्र भरा है। जबकि, कार्यकारिणी सदस्य के लिए ससौर पैक्स में 15 ने तो सरमेरा पैक्स में तीन ने पर्चा भरा है। जबकि, हुसेना पैक्स के लिए एक भी पर्चा नहीं भरा गया। बीडीओ रौशन भूषण ने बताया कि इसके लिए 14 जुलाई तक नामांकन पत्र लिया जाएगा। सरमेरा प्रखंड की तीन पैक्सों पर 25 को वोटर मतदान करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...