बक्सर, फरवरी 18 -- इटाढ़ी, एक संवाददाता। प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर अधिसूचना के अनुसार मंगलवार को नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन को लेकर प्रत्याशियों में काफी उत्साह देखा गया। हालांकि, किसी भी उम्मीदवार ने नाम वापस नहीं लिया है। पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए कुल छह उम्मीदवार मैदान में हैं। जबकि, प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए कुल 10 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा था। सभी निर्विरोध चुन लिए गए हैं। चुनाव चिन्ह पैक्स अध्यक्ष उम्मीदवारों को आवंटित कर दिया गया है। जिसमें मोतियों की माला, ब्लैक बोर्ड, किताब, पुल, ईंट, बैंगन शामिल है। 25 फरवरी को पैक्स चुनाव के लिए हाईस्कूल में बने चार बूथों पर मतदान किया जाएगा। उसी दिन मतदान के उपरांत प्रखंड कार्यालय के आईटी भवन में मतगणना कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...