मुंगेर, सितम्बर 13 -- असरगंज, निज संवाददाता। सजुआ पैक्स अध्यक्ष सह राजद नेता जयकिशोर यादव की बुधवार की देर रात मासूमगंज बाजार स्थित उनके आवास पर हत्या मामले की गुत्थी दूसरे दिन भी नहीं सुलक्ष पायी। हिरासत में लिए गये मृतक के छोटे भाई प्रमोद यादव से पुलिस दूसरे दिन शुक्रवार को थाना में पूछताछ की। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज एवं मोबाइल कॉल डिटेल्स की जांच के साथ कई अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही है। हिरासत में लिए गये मृतक के छोटे भाई प्रमोद यादव से भी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार वालों के द्वारा अभी तक प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया है। अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़: शुक्रवार की सुबह मृतक राजद नेता सह पैक्स अध्यक्ष जय किशोर यादव का पार्थिव शरीर पैतृक आवास सजुआ गांव पहु...