गोपालगंज, मार्च 19 -- -गोपालगंज-मीरगंज एनएच 531 पर स्थित दुकान में हुई वारदात -पुलिस की गश्ती के बावजूद चोरों ने दिया घटना को अंजाम । एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के गोपालगंज-मीरगंज एनएच-531 पर स्थित लछवार गांव के सामने पैक्स अध्यक्ष की दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति चुरा ली। दुकानदार दिलीप गिरि ने बताया कि मंगलवार रात करीब 10 बजे उन्होंने अपनी दुकान विशाल ट्रेडर्स बंद कर घर चले गए। बुधवार सुबह जब दुकान खोलने पहुंचे तो ताला टूटा हुआ था । गल्ले से नकद 6,000 रुपए, 20 लीटर पेट्रोल, 8 लीटर सरसों तेल, 4 पैकेट काजू, 90 पैकेट सिगरेट, रेडबुल, बिस्कुट के 16 पैकेट, डेयरी मिल्क का एक डिब्बा सहित अन्य सामान गायब थे। चोरी गई संपत्ति की कुल अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख रुपए बताई जा रही है। दुकान में लगे चार सीसीटीवी कैमरों...