भागलपुर, फरवरी 19 -- थाना क्षेत्र के समस्तीपुर निवासी और हरनथ पैक्स के अध्यक्ष मो. कमरूज्जमां के बाइक की डिक्की से एक लाख 79 हजार रुपये की चोरी हो गई है। यह घटना मंगलवार शाम करीब तीन बजे के बाद उस समय हुई जब वह स्टेट बैंक शाखा से राशि निकालकर डिक्की में रखे। इसके बाद वह प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय गए। वहां अपना काम कर जैसे ही बाइक के पास आए तो डिक्की खुला पाया। इसके बाद उन्होंने थाने में जाकर आवेदन दिया। थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने कहा कि अज्ञात बदमाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। मामले की जांच कर बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...