मुजफ्फरपुर, जनवरी 16 -- साहेबगंज। माधोपुर हजारी एवं वासुदेवपुर सराय पंचायत में पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधकारिणी समिति सदस्य पदों के लिए शनिवार को मतदान होगा। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मीनू कुमारी ने बताया कि मतदान कर्मियों को बैलेट बॉक्स और मतदान सामग्री के साथ केंद्रों पर रवाना कर दिया गया है। राजकीय मध्य विद्यालय माधोपुर हजारी पर तीन तथा राजकीय मध्य विद्यालय रसूलपुर पर तीन मतदान केंद्र बनाए गए हैं। माधोपुर हजारी पंचायत में 2034 मतदाता तथा वासुदेवपुर सराय पंचायत में 1739 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान सुबह सात बजे से शाम 4.30 बजे तक होगा। देर शाम मनरेगा भवन में मतों की गिनती होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...