हाजीपुर, अगस्त 1 -- हाजीपुर। निज संवाददाता जंदाहा प्रखंड के चांदसराय पैक्स के अध्यक्ष सुधीर कुमार और प्रबंधक गीता कुमारी के खिलाफ किसानों से धान लेकर सीएमआर नहीं देने के मामले में धान गबन की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। डीएम के आदेश पर जिला सहकारिता पदाधिकारी ने कार्रवाई की है। उन्होंने बताया है कि 91 पैक्सों के पास 4664.455 मिट्रिक टन धान का सीएमआर नहीं मिल सका है। पैक्स सीएमआर जमा करने में काफी धीमी गति रख रहे है। इस पर विभाग सख्ती बरत रहा है। सीएमआर आपूर्ति नहीं करने वाले राइस मिलरो और पैक्सों पर विभाग पैनी नजर रख रहा है। सीएमआर आपूर्ति की प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। सीएमआर नहीं देने वाले चिह्नित पैक्सों और राइस मिलरों पर प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...