हाजीपुर, सितम्बर 25 -- हाजीपुर। निज संवाददाता दी वैशाली डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की बुधवार को हथसारगंज स्थित एक सभागार में वार्षिक आम-समा का आयोजन किया गया। बिहार बिस्कोमान के प्रदेश अध्यक्ष विशाल सिंह, सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र चौबे वैशाली डिस्ट्रिक्ट सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष सुधी रंजन और उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्धाटन किया। बिस्कोमान के प्रदेश अध्यक्ष विशाल सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए पैक्स अध्यक्षों के साथ व्यापार मंडल के अध्यक्षों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं के निदान के लिए कोई कसर नहीं छोरूंगा। धान अधिप्राप्ति में होने वाले परेशानियों की चर्चा की। पैक्स अध्यक्षों के समस्याओं को सरकार के वरीय अधिकारियों तक ले जाने का भरोसा दिलाया। बैंक के अध्य...