चतरा, फरवरी 18 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला सहकारिता विभाग के सभा कक्ष में मंगलवार को पैक्स संचालकों का सरकार से समृद्धि अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 पर एकदिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन सहायक निबंधक नियर एएन होरो ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यशाला में उपस्थित जिले के पैक्स संचालकों, समितियों का लेखा संधारण, सहकारिता अधिनियम 1935, व्यवस्था विकास योजना, समिति का बेहतर संचालन और पैक्स निर्वाचन एवं अन्य प्रकार की जानकारी विस्तार से दिया गया। यह प्रशिक्षण अनुमंडल अंकेक्षण पदाधिकारी मोहम्मद शमीम अहमद, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अमिय कुमार, श्याम सुंदर राम, अनिल कुमार और सुरेश नाथ शाहदेव ने दिया। कार्यशाला में पैक्स संचालक राजू कुमार गुप्ता, बद्री साव, आशीष कुमार दांगी, उदय कुमार, राजेश कुमार स...