बिहारशरीफ, सितम्बर 15 -- पैक्स : चावल जमा करने की समय-सीमा समाप्त, 479 टन चावल बकाया 40 फीसद चावल रह गया बकाया, पैक्सों के विरुद्ध करानी पड़ी एफआईआर बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। चावल जमा करने करने की समय-सीमा तीसरी बार बढ़ायी गयी थी। यह सीमा भी समाप्त हो गयी। किसानों से धान क्रय के बदले चावल जमा करने की अवधि बीत जाने के बाद 479.66 टन चावल बकाया रह गया है। यह बकाया कुल चावल आपूर्ति की 0.40 फीसद है। निर्धारित अवधि तक धान के बदले चावल जमा नहीं करने वाले पैक्स पर जिला प्रशासन द्वारा थाना में एफआईआर करायी गयी है। डीसीओ धर्मनाथ प्रसाद ने बताया कि इस्लामपुर के पचलोवा पैक्स द्वारा शत प्रतिशत चावल की आपूर्ति नहीं करायी गयी है। अथक प्रयास के बाद 99.60 फीसद चावल की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम को करा दी गयी है। महज .40 फीसद बकाया रह गया। धान के बदले चावल आ...