मुजफ्फरपुर, अगस्त 25 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सहकारिता विभाग ग्रामीण इलाकों में युवाओं को रोजगार देने के लिए उनको कई तरह के कार्यक्रमों से जोड़ेगा। साथ ही उनको इन कार्यक्रमों से संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण भी दिलाएगा। इसके तहत विभाग ग्रामीण युवाओं को पर्यटन क्षेत्र से जुड़े रोजगार के अवसरों से जोड़ते हुए प्रशिक्षित करेगा। इसको लेकर विभागीय मुख्यालय ने सभी जिला सहकारिता पदाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया है। इसके अनुसार सहकारिता विभाग राज्य के पैक्सों से जोड़ते हुए युवाओं को स्थानीय स्तर पर होम स्टे, पैकेज पर्यटन, ग्रामीण पर्यटन, यातायात सेवाएं, गाइड एंड ट्रेनिंग की बारीकियों से परिचित कराएगा। सहकारिता विभाग के सचिव धर्मेन्द्र सिंह ने पैक्सों को इन सभी क्षेत्रों में कार्य करने हेतु विभाग की ओर से आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा ...