बांका, जुलाई 16 -- बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के सभी पैक्सो में मंगलवार को वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। प्रखंड मुख्यालय पंचायत बेलहर के पैक्स गोदाम कार्यालय में पैक्स अध्यक्ष विश्वनाथ पंडित की अध्यक्षता में वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। आम सभा में उपस्थित सदस्यों ने अपनी समस्याओं की जानकारी देते हुए कहा की सरकार की किसान और सहकारिता से जुड़ी अनेकों जरूरत हैं। जो पैक्स के माध्यम से पूरी होनी चाहिए। सदस्य किसानों ने अध्यक्ष से कहा की क्षेत्र में खास कर सब्जी उगाने वाले किसानों की संख्या में वृद्धि हो रही है। उत्पादन लगातार भी रहा है। लेकिन उसके संरक्षण के लिए यहां एक कोल्ड स्टोरेज होना जरूरी है। जिसे किसान का उत्पाद सुरक्षित अधिक दिनों तक सुरक्षित रहेगा और किसानों को नुकसान का सामना नहीं करना पड़ेगा। दूसरी तरफ किसान...