पटना, अगस्त 8 -- सहकारिता मंत्रालय सचिव आशीष कुमार भूटानी ने पैक्सों में गतिविधियां बढ़ाने के साथ ही सदस्यों की संख्या भी बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। नाबार्ड के सहयोग से शुक्रवार को आयोजित क्षेत्रीय कार्यालय में उन्होंने कहा कि इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाएं। पैक्सों में सदस्यता बढ़ाने के लिए महिलाओं, भूमिहीनों, बटाईदारों, कामगारों को भी जोड़ें। दीप नारायण सिंह क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान में आयोजित कार्यशाला में बिहार, बंगाल, ओडिशा और झारखंड के सहकारिता विभाग के पदाधिकारियों ने भाग लिया। कार्यशाला में एम पैक्स, अन्न भंडारण योजना और पैक्स कंप्यूटराइजेशन योजना की समीक्षा की गई। सहकारिता मंत्रालय सचिव आशीष भूटानी ने कार्यशाला को ऑनलाइन संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पैक्सों में सभी सेवाएं उपलब्ध हैं। इसलिए प्रत्य...