दरभंगा, जून 18 -- बेनीपुर। बेनीपुर प्रखंड के जरिसो एवं उफरदाहा पैक्स में अवशेष धान एवं राइस मिल में पड़े सीएमआर का भौतिक सत्यापन एसडीएम मनीष कुमार झा, एफसीआई वन टेक्निकल महेश पासवान तथा वरीय प्रखंड सहकारिता अधिकारी शशि कुमार ने संयुक्त रूप से मंगलवार को किया। एसडीएम ने पैक्सों में बचे चावल की शीघ्र आपूर्ति करने की कड़ी हिदायत दी। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिहार राज्य खाद्य निगम, दरभंगा को सात पैक्सों के माध्यम से चावल उपलब्ध कराने का समय बीतने पर विभागीय कार्रवाई का आगाज हो गया है। विपणन वर्ष 2024-25 धान खरीद के बाद अनुक्रमानुपात सीएमआर एसएफसी को आपूर्ति करने का अंतिम समय 15 जून 2025 को विभाग ने तय किया था। सूत्रों के मुताबिक वर्तमान में बेनीपुर प्रखंड व नगर परिषद क्षेत्र के पैक्सों में 34 लॉट चावल आपूर्ति करना है। सबसे अधिक जरिसो पैक्स 2...