बांका, नवम्बर 15 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर प्रखंड क्षेत्र में पैक्सों में धान खरीद का काम शनिवार से शुरू कर दिया गया। फतेहपुर पैक्स में जिला सहकारिता पदाधिकारी जैनुल आबेदीन अंसारी एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सुबोध कुमार सिंह ने पैक्स अध्यक्ष आशुतोष सिंह उर्फ शंकर सिंह के साथ धान खरीद के लिए अधिप्राप्ति का उद्घाटन किया। पहले दिन कठैल गांव के एक किसान ने पैक्स में 51 क्विंटल धान बेचा। इस मौके पर अधिकारियों ने कहा कि अमरपुर में कुल 21 पैक्स हैं, इनमें 19 पैक्स को 11-11 लाख रुपए की सीसी दी गई है। बताया गया कि कुशमाहा पैक्स का ऑडिट नहीं होने से तथा बैजूडीह पैक्स में अध्यक्ष तथा प्रबंधक के बीच विवाद होने की वजह से सीसी नहीं दिया गया। पैक्स अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष भी उनके पैक्स ने रिकार्ड खरीदारी की थी, विभाग का...