लातेहार, नवम्बर 20 -- बेतला प्रतिनिधि । बेतला के पैक्सों में धान की खरीदारी अब तक शुरू नहीं हो सकी है। इससे क्षेत्र के किसान काफी चिंतित-परेशान हैं। इस संबंध में सरईडीह के अरविंद ओझा, रामनारायण प्रसाद, बीरेंद्र राम, उमेश यादव, केचकी के विजयमल सिंह, यमुना सिंह, दिनेश मेहता, कुटमू के राजकुमार सिंह, विजय सिंह, संजय सिंह, शंकर मिस्त्री, हरेश्वर बैठा आदि किसानों ने कहा कि इसके पूर्व नवंबर माह की शुरुआती दौर से ही सरकारी लैम्पस में धान की खरीदारी शुरू हो जाती थी। इधर बेतला के लैम्पस अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह ने बताया कि धान की खरीदारी को लेकर उन्हें विभाग से अबतक कोई दिशा-निर्देश नहीं मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...