सुपौल, अप्रैल 20 -- सुपौल, हन्दिुस्तान संवाददाता। प्रदेश में प्राथमिक कृषि साख सहयोग समितियों (पैक्स) की भूमिका को और मजबूत किया जाएगा। इस क्रम में अब उनको जन औषधि केंद्रों के संचालन की भी जवाबदेही देने की तैयारी है। सरकार ने इसके लिए नियमों में बदलाव किया है। शुक्रवार को सुपौल पहुंचे सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने सर्किट हाउस में इसकी घोषणा की। सब्जी प्रसंस्करण के लिए बनाई जाने वाली मधेपुरा के शंकरपुर, दरभंगा और मधुबनी की इकाइयों पर पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि सब्जी प्रसंस्करण स्थापित होने से सब्जी उत्पादक को काफी फायदा होगा। इन तीनों प्रसंस्करण इकाइयों को 10 हजार वर्गफीट जमीन पर तैयार किया जा रहा है। बताया कि हर इकाई के नर्मिाण पर 1.14 करोड़ रुपये की लागत आएगी। बताया कि इस परिसर में किसानों द्वारा लाई गई सब्जी की साफ-सफाई के...