लखीसराय, जुलाई 15 -- लखीसराय, ए.प्र.। सहकारिता विभाग के निर्देश पर 15 जुलाई मंगलवार को जिले के सभी पैक्सों में वार्षिक आम सभा आयोजित की जाएगी। आम सभा में लाभुक सदस्यों को हिस्सेदारी देने, लेखा-जोखा प्रस्तुत करने और पारदर्शिता बनाए रखने पर चर्चा की जाएगी। सहकारिता विभाग ने सभी पैक्सों को 15 दिन पूर्व सूचना देने का निर्देश दिया था। आम सभा में सहकारिता पदाधिकारी, पैक्स अध्यक्ष, सचिव व सदस्यगण उपस्थित रहेंगे। आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 की योजना तथा 2022-23 की उपलब्धियों पर भी रिपोर्ट पेश की जाएगी। साथ ही, वीडियो व फोटोग्राफी अनिवार्य रूप से कराने का निर्देश है। जिले के सभी प्रखंडों में तैयारी पूरी कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...