बेगुसराय, मई 4 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। जिले भर में इस साल गेहूं क्रय केंद्रों पर अपना गेहूं बेचने किसान नहीं पहुंच रहे हैं। सरकारी तौर पर पैक्सों में गेहूं खरीद करने का समय एक माह से अधिक बीत जाने के बावजूद कोई पक्षों में गेहूं खरीद का अब तक खाता भी नहीं खुल सका है। किसानों ने बताया कि सरकार की ओर से गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है जबकि व्यापारी उनके घर पर ही पहुंचकर 2700 से 2800 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीद कर रहे हैं। लिहाजा किसानों को व्यापारियों के हाथों गेहूं बेचने में ही फायदा हो रहा है। जिले में गेहूं खरीदारी का निर्धारित लक्ष्य 4601 एमटी के विरुद्ध अब तक मात्र 39.85 एमटी ही गेहूं की खरीद की जा सकी है। ग्रामीण इलाके में गेहूं की खरीदारी करने वाले स्थानीय गल्ला व्यापारी काफी...