गिरडीह, सितम्बर 20 -- गिरिडीह। खरीफ विपणन मौसम 2025-26 में धान अधिप्राप्ति का कार्य किए जाने को लेकर किसानों को एकमुश्त भुगतान किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए धान अधिप्राप्ति के रुप में कार्य करनेवाले लैंपस/पैक्स से भंडारण क्षमता के अनुरुप न्यूनतम समर्थन मूल्य के समतुल्य बैंक गारंटी प्राप्त किया जाना है। इसके लिए पैक्सों को सहकारिता पदाधिकारी ने पत्र प्रेषित किया। इसको लेकर शुक्रवार को झारखंड राज्य लैम्पस/पैक्स संघ ने झंडा मैदान में बैठक की। जिसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष केदार प्रसाद यादव ने की। बैठक में पैक्स संचालकों ने मांगे गए बैंक गारंटी पर असमर्थता जताई। बैठक के बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी को ज्ञापन भी दिया गया। दिए ज्ञापन में संघ ने कहा कि पैक्सों की वर्तमान वित्तीय स्थिति एवं सीमित संसाधनों के कारण बैंक गारंटी उपलब्ध कराना सं...