गोपालगंज, नवम्बर 16 -- जिले में 1 नवंबर से किसानों से सरकारी दर पर धान की खरीदारी शुरू हो गई है। सहकारिता विभाग के निर्देशानुसार किसानों से धान की खरीदारी करने के लिए सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के द्वारा संबंधित प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) को सीसी ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी बीच पैक्स समितियों के हित में सारण प्रमंडल विपणन सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने सहकारिता विभाग एवं खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से महत्वपूर्ण मांग की है। उन्होंने कहा है कि किसानों से धान खरीद के लिए मिलने वाले सीसी ऋण पर लगने वाले ब्याज की राशि को माफ किया जाए, ताकि समितियों को वित्तीय नुकसान से बचाया जा सके। अध्यक्ष ने कहा है कि पिछले कई वर्षों से यह देखा जा रहा है कि पैक्स समितियां धान खरीद तो कर लेती हैं, लेकिन चावल उपलब्ध कराने में...