जमुई, दिसम्बर 3 -- अलीगंज, निज संवाददाता प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतो में पैक्स के माध्यम से अब तक खरीदारी शुरू नही होने से किसान मायूस है। जरूरतमंद किसान बिचौलिए के हाथ औने-पौने दाम पर धान बेचने को मजबूर है। व्यापारी किसान से 1500 से 1700 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीद रहे है। जबकि सरकार द्वारा पैक्स के माध्यम से 2369 रुपये प्रति किवंटल धान खरीदने की स्वीकृति दी है।प्रखण्ड के अधिकांश पैक्स तथा व्यापारमंडल कुछ विभागीय परेशानी के कारण धान खरीद में रूचि नही ले रहे है। इस समय।किसान को रवि फसल की बुआई करनी है, खाद तथा बीज खरीद के पैसों की सख्त जरूरत है,इसलिए किसानों को बुआई के लिए रुपये की सख्त जरूरत है। कई किसानों द्वारा बताया गया कि सरकार न्यूतम समर्थन मूल्य की घोषणा करती है लेकिन धरातल पर नही उतर पाता है, एक तो बेमौसम बरसात के कारण उपज...