जहानाबाद, सितम्बर 1 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। किसानों की सुविधाओं को मजबूती देने के लिए सरकार ने अब पैक्सों की गतिविधियों का मूल्यांकन करने की पहल शुरू कर दी है। इसके तहत मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना लागू की गई है। योजना में पैक्सों के कामकाज की नब्ज टटोली जाएगी और बेहतर प्रदर्शन करने वाले पैक्सों को जिला एवं राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। जिला सहकारिता पदाधिकारी नेस गोल्ड ने बताया कि जो पैक्स 31 अगस्त तक अंकेक्षण पूर्ण किए हैं, वे ही इस योजना के तहत आवेदन करने के योग्य होंगे। जिले में चयनित तीन पैक्सों को पुरस्कृत किया जाएगा। इनमें प्रथम पुरस्कार के तौर पर 5 लाख, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 3 लाख और तृतीय पुरस्कार के रूप में 2 लाख रुपए दिए जाएंगे। वहीं, राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले पैक्स को 15 लाख, द्वितीय को 10 ...