बेगुसराय, नवम्बर 27 -- नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सहकार भवन में गुरुवार को पैक्स अध्यक्षों की बैठक प्रखंड सहकारिता अधिकारी अनिल कुमार चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सभी पैक्सों की मिलरों से टैगिंग को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में महेशवाड़ा, पहसारा पश्चिमी, डफरपुर, रजाकपुर को मेसर्स कृष्णा राइस मिल देवना तथा हसनपुर बागर, पहसारा पूर्वी, समसा, नावकोठी, विष्णुपुर को मेसर्स वैद्यनाथ राइस मिल देवना से टैगिंग का प्रस्ताव रखा गया। सहकारिता अधिकारी श्री चौधरी ने कहा कि इस वर्ष धान अधिप्राप्ति में छोटे एवं मंझोले किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी। पैक्स अध्यक्ष रणवीर कुमार ने कहा कि सहकारिता का मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग को मुख्य धारा से जोड़कर उनका विकास करना है। उन्होंने कहा कि किसानों को बिचौलियों से मुक्...