गोपालगंज, जुलाई 15 -- रासायनिक खाद, अनाज खरीद और योजनाओं की दी गई जानकारी किसानों ने धान और गेहूं की समय पर खरीदारी नहीं होने की शिकायत की फुलवरिया। एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के सभी 12 पैक्सों केकार्यालय परिसरों में मंगलवार को आमसभा का आयोजन किया गया, जिसमें संबंधित क्षेत्रों के किसान बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभाओं की अध्यक्षता संबंधित पैक्स अध्यक्षों ने की। बैठक में किसानों को अनुदानित दर पर मिलने वाली रासायनिक खाद, पैक्स क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं तथा सहकारिता विभाग की नई पहल की जानकारी दी गई। गिदहां पैक्स अध्यक्ष धर्मदेव चौहान की अध्यक्षता में आयोजित सभा में किसानों ने अपनी समस्याएं खुलकर रखीं। अध्यक्ष ने बताया कि प्रबंधकों का प्रशिक्षण सहकारिता विभाग द्वारा कराया गया है, जिसमें खाद से संबंधित अनुज्ञप्ति प्रदान करने की प्र...