देवरिया, जून 30 -- सुरौली(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र सुरौली के पैकौली में एक बंदर इन दिनों खौफ का पर्याय बना हुआ है। आए दिन वह ग्रामीणों को काट कर लहूलुहान कर रहा है। वहीं महिलाओं को छत से धक्का भी दे रहा है। विगत पन्द्रह दिनों मे बंदर करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों को काटकर लहूलुहान कर चुका है। लोगों ने प्रशासन से सनकी बंदर को पकड़ने की अपील की है। रविवार पैकौली निवासी ज्ञान्ती देवी पत्नी प्रवेश चौरसिया को छत से धकेल दिया। जिससे वह दूसरी मंजिल से पहली मंजिल पर गिर गईं, गनीमत रहा कि उन्हे सिर पर चोट नहीं आया। वहीं बीस दिन पूर्व बंदर ने उनकी पुत्री शिल्पी चौरसिया को काट लिया। विगत दिनों में बंदर ने गांव के ही अरुण गुप्ता की पत्नी सोनी गुप्ता को काटकर लहुलुहान कार दिया था। गांव के ही जगदीश कुशवाहा को भी बंदर ने काट कर घायल कर दिय...