देवरिया, जून 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने शनिवार को क्षेत्र के पैकौली स्थित पौहारी महाराज की कुटी पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत भाजपा नेताओं के साथ औषधीय पेड़ लगाया। उन्होंने कहा कि पेड़ों का संरक्षण करने की जिम्मेदारी भी पेड़ लगाने वालों की है। हमें यह जिम्मेदारी भी अपने कंधों पर लेनी होगी। उन्होंने कहा कि औषधीय पौधे लगाने से प्रकृति के साथ साथ समाज को भी बड़ा लाभ है। प्रधानमंत्री व भाजपा अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझते हैं इसलिए ही एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया गया है। जिससे गांव-गांव तक पर्यावरण के प्रति हम अपनी जिम्मेदारी निभा सकें। अभियान के जिला सह संयोजक आनंद प्रकाश शाही ने कहा कि आधुनिक जीवन और जीवन शैली में बदलाव को पेड़ों की मदद से बेहतर किया जा सकता है। पैकौली कुटी पर आंवला, पीपल, ब...