नई दिल्ली, जनवरी 13 -- नमकीन-बिस्किट ज्यादातर हर घर में खाया जाता है और बच्चों से बूढ़ों तक सभी ये खाते हैं। लेकिन पैकेट खुलने के बाद नमकीन-बिस्किट को अगर सही से किसी बंद डिब्बे में न रखा जाए, तो ये सील जाते हैं और कुरकुरापन खत्म हो जाता है। नमकीन-बिस्किट का क्रिस्पी ना होना खाने में बिल्कुल मजा नहीं देता है और फिर लोग इसे फेंकना ही बेस्ट ऑप्शन समझते हैं। अगर आपके घर में पैकेट खुलने के बाद नमकीन-बिस्किट सील जाते हैं या फिर नमी के कारण ऐसा होता है, तो कुछ तरीकों से आप इन्हें वापिस क्रिस्पी-करारा कर सकते हैं। फिर इन्हें फेंकने की नौबत नहीं आएगी। पहला तरीका- नमकीन-बिस्किट सील गए हैं, तो उन्हें एक कांच या फायबर बाउल में अलग-अलग रखें। फिर 50 सेकेंड के लिए इन्हें माइक्रोवेव में रखकर चलाएं। 50 सेकेंड बाद चेक करें, बिस्किल कुरकुरे लग रहे हैं या न...