पीलीभीत, मई 8 -- पीलीभीत,संवाददाता। भारत द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत पाक सीमा पर तनाव को देखते हुए डीजीपी ने प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है। इसी क्रम में एसपी ने जिले के सभी सीओ और थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। सभी चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की नजर है। इंडो-नेपाल बार्डर पर भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है। बार्डर पर स्थानीय पुलिस के अलावा एसएसबी जवान भी अलर्ट है। बार्डर पर एसएसबी और थाना माधोटांडा व हजारा पुलिस ने संयुक्त रूप से गश्त कर बार्डर सुरक्षा का जायजा लिया। इसके अलावा बुधवार दोपहर 12 बजे सदर कोतवाली से पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च कोतवाली से प्रारंभ होकर धुनो वाला चौराहा, खकरा चौकी, मोहल्ला भूरे खां, बाले मियां की मजार, कमल्ले चौराहा, आयुर्वेदिक...