नई दिल्ली, जनवरी 21 -- नोट ::: इसमें निगम का वर्जन राहुल मानव जी देंगे, फोटो ट्रैक पर दी गई है -आईटीओ पर आईपी एस्टेट से बहादुरशाह जफर मार्ग स्काई वॉक जाने वाली सड़क का कई महीनों से बुरा हाल नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आईटीओ पर आईपी एस्टेट से बहादुरशाह जफर मार्ग स्काई वॉक की ओर जाने वाले रास्ते पर नाले की दीवार और सड़क की पुलिया टूटी हुई है। पुलिया टूटी होने से सड़क पर गहरा गड्ढा बना हुआ है। इसके पास पुलिस के दो बैरिकेड हैं, लेकिन ठीक से नहीं रखे गए। ऐसे में वाहन चालकों की जान को खतरा बना हुआ है। नाले के किनारे बनी इस सड़क पर कई सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों के कार्यालय हैं। आईटीओ चौक से जाने के बजाए लोग शॉर्ट कट के रूप में बहादुरशाह जफर मार्ग स्काई वॉक की ओर जाने के लिए इस सड़क का उपयोग करते हैं। लोगों ने बताया कि बीते कई महीनों से नाले...