मुजफ्फरपुर, नवम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, वसं : सूतापट्टी में 20 दिन के अंदर दूसरी बार अगलगी बिजली विभाग की लापरवाही से भले ही न हुई हो, मगर विभाग की बेपरवाही को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। बिजली के खंभों पर इंटरनेट, टीवी और वाईफाई केबल के जाल बने हैं। ये शार्ट सर्किट के कारण बन सकते हैं। मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सूतापट्टी, सरैयागंज टावर, कंपनीबाग, इस्लामपुर और बैंक रोड से तारों का मकड़जाल हटाया जाना था। बिजली विभाग के शहरी क्षेत्र-1 के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार का कहना है कि एलटी को अंडरग्राउंड करना था। वह काम काफी पहले हम लोगों ने इन इलाकों में पूरा कर दिया है। अब सवाल उठता है कि अगर यह काम हो गया है तो बिजली खंभे पर तार क्यों लटके हैं? हालांकि, दलील यह भी है कि इन इलाकों में जहां स्मार्ट नाले बने हैं, उसी में अंडरग्राउंड ब...