मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 24 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। छठ के अवसर पर दिल्ली, मुंबई, पंजाब सहित कई महानगरों से लौट रहे प्रवासियों के कारण ट्रेनों में बेतहाशा भीड़ है। स्लीपर कोच तक में भी घुसने की जगह नहीं मिल रही। यहां तक कि अपनी आरक्षित सीट तक भी यात्री नहीं पहुंच पाते। मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, चंपारण लौट रहे प्रवासियों के लिए ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं। जैसे-तैसे जान जोखिम में डालकर प्रवासी यात्रा करने को विवश हैं। बिहार संपर्क क्रांति, स्वतंत्रता सेनानी, वैशाली एक्सप्रेस, सप्तक्रांति सुपरफास्ट, पवन, अवध एक्सप्रेस और अवध असम एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें पूरी तरह पैक होकर पहुंच रही हैं। लुधियाना से आए नितिन कुमार ने बताया कि शहीद एक्सप्रेस से चला था। स्लीपर कोच की ऐसी हालत थी कि जिनके पास सीट थी, उन्...