बांका, दिसम्बर 5 -- बांका। निज संवाददाता खाद्य संरक्षा पदाधिकारी-सह-अभिहित पदाधिकारी, बाँका द्वारा जिले में संचालित खाद्य सुरक्षा से संबंधित निरीक्षण अभियान के तहत कटोरिया प्रखंड स्थित जय शिव भोज्य पदार्थ उत्पाद इकाई से लिए गए चना सत्तू के नमूने की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। जांच के लिए नमूना संयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला, अगमकुआं, पटना भेजा गया था। प्रयोगशाला रिपोर्ट के अनुसार चना सत्तू की गुणवत्ता भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफ़.एस.एस.ए.आई.) के निर्धारित मानकों के अनुरूप पाई गई। हालांकि पैकेजिंग लेबल पर बैच संख्या, पैक करने की तिथि (पी.के.डी.) और एफ़.एस.एस.ए.आई. अनुज्ञापत्र संख्या का उल्लेख नहीं किया गया था। लेबल से संबंधित यह त्रुटि खाद्य पैकेजिंग एवं लेबलन विनियमन का उल्लंघन मानी गई। आवश्यक लेबल जानकारी उपलब्ध न ह...