मेरठ, सितम्बर 14 -- सदर बाजार थाना क्षेत्र के रेवड़ी व नमकीन के व्यापारी ने अपनी कंपनी की पैकेजिंग की नकल कर लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। उसने मोदीनगर के व्यापारी के खिलाफ थाने में कॉपीराइट का मुकदमा दर्ज करया है। सदर बाजार स्वराज पथ निवासी पार्थ अग्रवाल ने बताया कि वह शुद्ध रेवड़ी भंडार व शुद्ध नमकीन स्पेशल शेव का निर्माण कर उसकी पैकेजिंग कर बेचता है। पैकेजिंग के डिजायन व लोगों उसने पेटेंट करा रखे हैं। मोदीनगर के पंचवटी फूड ने उनके शुद्ध नमकीन स्पेशल शेव की हूबहू पैकेजिंग कर ली। इसका रंग, डिजाइन, लेआउट व ट्रेड मार्क वैसा ही है। वह इसका प्रयोग कर बाजार में नमकीन बेच रहा है। इससे उसे लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है। उधर, सदर बाजार थाना प्रभारी मुनेश कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान...