गाज़ियाबाद, दिसम्बर 30 -- - बेसिक शिक्षा अधिकारी ने की आरटीई दाखिलों से संबंधित बैठक गाजियाबाद, संवाददाता। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मंगलवार को आरटीई दाखिलों से संबंधित बैठक का आयोजन किया। इस दौरान सभी सदस्यों को आरटीई योजना की नियमावली वाली पैंफलेट वितरित किए गए। पैंफलेट को सोसाइटी और अन्य स्थानों पर वितरित कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने कहा कि दुर्बल वर्ग और अलाभित समूह के तीन से सात वर्ष तक के बच्चों के लिए एक जनवरी से आरटीई के आवेदन शुरू हो जाएंगे। इसके प्रचार प्रसार के लिए समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, एसआरजी और एआरपी सदस्यों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले अभिभावक अपने वार्ड और ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले अभिभावक अपनी ग्राम...