जमुई, फरवरी 24 -- जमुई। नगर प्रतिनिधि शहर के श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में रविवार को जिला क्रिकेट लीग का फाइनल मैच पैंथर क्रिकेट क्लब जमुई और भारत क्रिकेट क्लब जमुई के बीच खेला गया। टॉस भारत क्रिकेट क्लब जमुई ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 177 रन बनाए। टीम की ओर से गोलू ने 74, शाहिद ने 24 जबकि कनिष्क ने 18 रनों का योगदान दिया। पैंथर क्रिकेट क्लब जमुई की ओर से शुभम सिंह राजपूत ने तीन जबकि सचिन व सुमित ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पैंथर क्रिकेट क्लब जमुई की टीम 24 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन बना ली और यह मैच चार रनों से जीत लिया। पैंथर क्रिकेट क्लब की ओर से राज वर्मा ने 73 ,अमन ने 30 और सचिन ने 21 रनों का योगदान दिया। भारत क्रिकेट क्लब जमुई की ओर से बादल ने चार तथा मयंक मेहता ने दो विकेट लिए। इ...