जमुई, फरवरी 21 -- जमुई । नगर प्रतिनिधि शहर के श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच पैंथर क्रिकेट क्लब जमुई और लक्ष्मीपुर क्रिकेट क्लब, झाझा के बीच खेला गया। टॉस लक्ष्मीपुर क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पैंथर क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 6 विकेट खो कर 246 रन बनाए। इसमें सुमित ने 93, विवेक सिंह ने 47 और राज ने 46 रनों का योगदान दिया। लक्ष्मीपुर क्रिकेट क्लब झाझा की ओर से गेंदबाजी करते हुए नीलू ने दो जबकि सौरभ सोनू और अभय ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लक्ष्मीपुर क्रिकेट क्लब झाझा की टीम पैंथर क्रिकेट क्लब जमुई के सामने नहीं टिक पाई और 30 ओवर में 9 विकेट होकर 168 रन ही बना पाई और यह मैच 78 रनों से हार गई । लक्ष्मीपुर क्रिके...