सीतापुर, सितम्बर 8 -- पैंतेपुर, संवाददाता। कस्बे के पवित्र कदम रसूल में रविवार को मोहम्मद साहब के पद चिन्ह का गुस्ल कराकर चादर चढ़ाई गई। जायरीनों ने अपनी मनौतियों की पूर्ति के लिए पद चिन्ह पर जियारत भी किए। इस अवसर पर तीन दिवसीय उर्स का आयोजन किया गया। इस दौरान कस्बा पैंतेपुर में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। हाथों में झंडे और झूमते कलमे के साथ गली-गली से लोग शामिल हुए। हर तरफ नात-ए-पाक की सदाएं गूंजती रहीं। बच्चे, बुजुर्ग और युवा-सभी ने पूरे जोश और अकीदत के साथ हिस्सा लिया। जुलूस निकलते वक्त जगह-जगह साफ-सफाई और सजावट की गई थी। मस्जिदों और चौराहों पर रोशनी की विशेष व्यवस्था देखने को मिली। तिरंगे और हरे झंडों से गलियों को सजाया गया। लोगों ने इस्लाम के पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब के जीवन से जुड़ी सीखों को याद किया और मोहब्बत, भाईचारा और इंसानि...