हरिद्वार, फरवरी 2 -- बरेली से तस्करी कर लाई गई स्मैक की बड़ी खेप बरामद करते हुए कनखल पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने एक आरोपी को दबोचा है। आरोपी के कब्जे से 153 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस का दावा है कि बरामद स्मैक की कीमत 45 लाख आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। नगर पुलिस अधीक्षक पंकज गैरोला ने बताया कि शनिवार देर रात एएनटीएफ और कनखल पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान जियापोता से आ रहे एक व्यक्ति को रोकना चाहा, लेकिन वह पुलिस टीम को देखकर भाग खड़ा हुआ। पुलिस टीम ने पीछा कर उसे कुछ दूरी पर पकड़ लिया। मौके पर ली गई तलाशी लेने के दौरान उसके कब्जे से 153 ग्राम स्मैक बरामद हुई। कोतवाली लाकर की गई पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोबीन खान पुत्र खुदयार निवासी ग्राम सिघांई कला थान...