मुरादाबाद, अगस्त 20 -- भादो के महीने में जेठ माह जैसी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। पैंतालीस डिग्री जितनी गर्मी में लोग पसीना-पसीना हो उठे। मुरादाबाद में मौसम के यू-टर्न ने एकाएक जबरदस्त गर्मी के हालात पैदा कर दिए। मौसम विभाग के मुताबिक अभी अगले दो दिनों में मौसम का मिजाज कमोबेश ऐसा ही बना रह सकता है। मुरादाबाद में तीन दिन से बारिश नहीं होने, आसमान पर नहीं के बराबर बादल छाने से दिन के समय तेज धूप और इसके साथ ही काफी उमस होने के चलते बेचैन कर देने वाली गर्मी के हालात बन गए हैं। बुधवार को मुरादाबाद में दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जोकि, औसत से चार डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। वातावरण में 80 फीसदी नमी होने के चलते इतने अधिकतम तापमान में 45 डिग्री सेल्सियस तापमान जैसी गर्मी महसूस की गई। रात का न्यूनतम तापमान 28 डिग...