श्रीनगर, अगस्त 21 -- विकासखंड कीर्तिनगर के ग्राम सभा पैंडुला, अडेली, ककड़पानी में पेयजल आपूर्ति पूर्ण रूप से ठप होने पर ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द से पेयजल सम्बंधित समस्या का निस्तारण नहीं होता है तो वह आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। पैंडुला के पूर्व ग्राम प्रधान सुनय कुकसाल, रजनी देवी, राजीव, शाकम्बरी देवी, उदय सिंह, रमेश ने कहा कि हडिम की धार पेयजल पंपिंग योजना से बीते 15 दिनों से पेयजल आपूर्ति पूर्ण रूप से ठप है,जबकि खचरा-चौकी पेयजल योजना से बीते एक माह से पानी नहीं आ रहा है। दोनों ही योजनाओं से पेयजल आपूर्ति न होने से ग्रामीणों को परेशानियां हो रही हैं। बताया कि पेयजल योजनाओें से पानी न आने के कारण ग्रामीण नौला -धारों का सहारा लेकर काम चला रहे हैं। कहा कि मामले को लेकर कई ...