मुजफ्फरनगर, जुलाई 1 -- यूपी के मुजफ्फरनगर में नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में हाइवे पर स्थित होटल पर कांवड यात्रा को लेकर पहचान अभियान के दौरान स्वामी यशवीर महाराज की टीम के युवकों ने होटल कर्मचारी की पैंट उतरवाने का प्रयास के मामले में पुलिस ने छह लोगों को नोटिस भेजकर बयान देने के लिए तलब किया है। यह मामला लगातार तूल पकड रहा है। चार दिन पूर्व स्वामी यशवीर महाराज ने कांवड यात्रा में पहचान उजागर करने के लिए पहचान अभियान चलाया था। नईमंडी कोतवाली क्षेत्र में हाइवे पर स्थित पंडित शुद्व वैष्णो भोजनालय पर टीम पहुंची थी। वैष्णो भोजनालय पर जानकारी मिली कि होटल का संचालक मुस्लिम है, जबकि होटल का नाम हिन्दू नाम पर रखा गया है। इस मामले को लेकर स्वामी यशवीर महाराज की टीम ने होटल पर मौजूद एक कर्मचारी के साथ अभद्रता करते हुए उसकी पैंट उतरवाने का प्रयास किय...