नई दिल्ली, मई 30 -- पैंटी की विजिबल लाइन अक्सर शर्मिंदा कर देती है! तो इन डिजाइन के अंडरवियर जरूर खरीद लें। दरअसल, काफी सारी महिलाओं और लड़कियों को लगता है कि अंडरवियर की अलग-अलग डिजाइन उनके किस काम की? उन्हें तो केवल सूट या साड़ी ही पहननी होती है। लेकिन हिप एरिया के पास अंडरवियर की लाइन किसी भी कपड़े पर झलकती है तो आपको असहज बना सकती है। फिर चाहे सूट पहन रखी हों या फिर साड़ी। इसलिए पैंटी की इन 5 डिजाइन को भी अपनी वॉर्डरोब में जरूर खरीदकर रख लें। जिससे वेस्टर्न ड्रेसेज से लेकर साड़ी तक किसी भी कपड़े में पैंटी की हिप एरिया पर किसी भी तरह की लाइन ना नजर आए।लो वेस्टेड सीमलेस पैंटी अगर आप फ्रीक्वेंटली साड़ी पहनती हैं तो एक लो वेस्ट सीमलेस पैंटी जरूर पास रखें। जिसे आप पहनकर सीमलेस लुक और कॉन्फिडेंट पा सकें।थिक बैंड हाई वेस्टेड पैंटीज इस तरह की...