फरीदाबाद, जुलाई 25 -- पलवल। हरियाणा सरकार ने पलवल जिले के गांव पैंगलतू में नया उप-स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की इस घोषणा से आसपास के ग्रामीणों को अब इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। शुक्रवार को जारी बयान में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने यह जानकारी दी। आठ गांवों को घर के पास इलाज की सुविधा हरियाणा सरकार ने ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए गांव पैंगलतू में उप-स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की इस घोषणा से गढ़ौता, माफी जलालपुर, बेड़ा पट्टी, विजयगढ़, बंजारे का नंगला और खिरबी समेत कुल आठ गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। यह केंद्र लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उनके नजदीक ही उपलब्ध करवाएगा, जिससे जिला अस्पतालों पर भी भीड...