हरदोई, मार्च 8 -- शाहाबाद। आवश्यक वस्तु निगम की दुकान पर बकाया खाद्यान्न उपलब्ध न होने पर पूर्ति निरीक्षक विवेक सिंह ने ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पेढ़ाता कोटेदार के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पूर्ति निरीक्षक ने कोटेदार पर आरोप लगाया कि ग्रामीणों की शिकायत पर वह 25 फरवरी को पेढ़ाता के कोटेदार सोनू की दुकान का निरीक्षण करने गए थे। उचित दर विक्रेता सोनू मौके पर नहीं मिले। पत्नी ने ग्राम प्रधान की उपस्थिति में दुकान का निरीक्षण कराया। दुकान में सिर्फ ईपास मशीन और कांटा बाट के अलावा कोई खाद्यान्न उपलब्ध नहीं पाया गया। गांव निवासी गौरी सिंह, राधा समेत करीब एक दर्जन पात्र कार्ड धारकों ने कोटेदार पर अंगूठा लगाकर खाद्यान्न न देने के आरोप लगाए। आरोपी की दुकान में जनवरी और फरवरी का 73.61 कुंतल गेहूं और 82.97 कुंतल चावल अवशेष होना चाहिए। आरोप...