बांदा, मई 13 -- बांदा, संवाददाता। सड़क चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण को हटाए जा रहे पेड़ की डाल टूटने से संकटमोचन मंदिर के पास एक पोल बाइक सवार पर गिर पड़ा। पोल के नीचे दबे बाइक सवार को आननफानन निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, मार्ग पर बैरियर लगाकर ट्रैफिक डायर्वट कर दिया गया। अशोक लाट तिराहे से संकटमोचन मंदिर के आगे तक सड़क चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य चल रहा है। चौड़ीकरण में बाधा बने पेड़ और पोल हटाए जा रहे हैं। सोमवार दोपहर बिना बैरियर लगाए पेड़ों के कटान का कार्य किया जा रहा था। इस दौरान राहगीर भी निकल रहे थे। पेड़ हटाने के दौरान डाल बिजली की केबल पर गिरी तो एक पोल गिर पड़ा। पोल छतरपुर के परेई गांव निवासी बाइक सवार 30 श्रीराम पुत्र गयादीन पर गिरा। यह देख मार्ग पर मार्ग पर चीखपुकार मच गई। राहगीरों ने आननफानन पोल हटाकर युवक को...